रायपुर । इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल होने और लोगों में धाग जमाने के चक्कर में बदमाश कुछ भी करने से कतरा नहीं रहे है। आरोपियों को थोड़ी सी भी फिकर नहीं है कि सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के बाद उनके साथ क्या होगा। कहीं कोई सड़कों पर जानलेवा स्टंट कर रहा तो कोई तलवार से केक काट रहा। अब तो हद हो गई।रायपुर में बदमाश के द्वारा बंदूक की नली से केक काटने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देख सकते हैं कि आरोपी कैसे बंदूक की नली से केक काट रहा है। इतना ही नहीं केक काटने के बाद आरोपी गोली भी चला रहा है।दरअसल ये पूरा मामला बिरगांव के उरकुरा इलाके का बताया जा रहा है। वीडियो को अजय’08 नाम की आईडी से शेयर किया गया है। केक में रायपुर किंग विकास नाम लिखा था। आरोपियों पर गैंग चलाने का आरोप है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है