भतीजे ने अपने नाबालिग साथियों के साथ मिलकर की बुआ की हत्या, गिरफ्तार

बिलासपुर । न्यायधानी बिलासपुर में नशे की लत को छुड़ाने के लिए फटकारने पर भतीजे ने अपनी बुआ की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी ने मृतिका के सोने की माला बेचकर दोस्तों के साथ शराब पार्टी की। पुलिस ने तीन नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूरा मामला बिल्हा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी नाबालिग भतीजा नशे की लत के चलते अक्सर घर में फटकार का सामना करता था। बुआ की डांट-फटकार से नाराज होकर उसने हत्या की योजना बनाई। 9 फरवरी को आरोपी ने धारदार हथियार से मृतका के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. हत्या के बाद आरोपी ने मृतका के गले से सोने की तीन पत्ती वाली माला निकालकर उसे बेच दिया। माला बेचने से मिली रकम से उसने मोबाइल खरीदा और नाबालिग दोस्तों के साथ शराब पार्टी की। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार, सोने की तीन पत्ती माला और अपराध में उपयोग की गई बाइक को जप्त कर लिया है। तीन नाबालिग सहित चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच जारी है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!