किसानों को अपनी अंतर राशि के लिए बैंकों में सुबह से दिनभर भूखे प्यासें खड़े रहना पड़ रहा महंगा

राजधानी से जनता तक । देवभोग । जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल । इसी सत्र- 2025 ई. में धान की खरीदी जैसे ही समाप्त हो जाती हैं तो अगले सप्ताह विष्णु देव साय सरकार ने अंतर राशि 12 हजार करोड़ रूपए किसानों के खाते में अंतरिम कर दिया गया। जैसे ही किसानों के मोबाइल पर अंतर राशि का मैसेज मिल जाती है,तो अगले दिन उक्त किसाने जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक देवभोग में भारी संख्या पर किसान सुबह 10.30 बजे से शाम 4,5 बजे तक दिनभर भूखे-प्यासे खड़ा हो कर क़तार बंध से डटे रहे। चूंकि अभी फिलहाल गांव में किसान अपने घरेलू कामकाज व शादी विवाह जैसे अनेक कार्यों को लेकर किसान पैसा जुगाड़ में लग गए हैं। किसानों का कहना है कि हमें अपने खाते में जमा हुआ राशियों को आहरण करने के लिए बैंक में कई मिनटों तक इंतजार करना पड़ रहा हैं। नदी पार छत्तीस गांवों के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की उप-शाखा स्थापित करना अंत्यंत आवश्यक है। ताकि हम सभी बैंक हितग्राहियों को राशि आहरण कर अन्य नीजी कारोबार में भी सुहुलियत मिल सकें।देवभोग विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले अनेकानेक सोसायटियों के किसान बैंक में पैसे के लिए हजारों संख्या में तादात पर लंबी कतार से खड़े रहना पड़ रहा है। बड़ी समस्या से गुजर कर बैंक से पैसा आहरण कर रहे हैं। चूंकि इस बैंक से किसान लेन-देन बारह महीने लगा हुआ है। इसी कारण किसान हर महीने बैंक में आना जाना लगा रहता है। इस लिए जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक का उप शाखा खोलना बहुत जरूरी हो गया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!