राजधानी से जनता तक । देवभोग । जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच में आज ग्राम पंचायत कुम्हड़ईकला में इस बार सरपंच आरक्षण सामान्य महिला आया हुआ है। जिसमें गांव की एक महिला सरपंच पद की प्रत्याशी उर्मिला चमार सिंह पात्र जोकि वह एक कर्मठ , राजनीति अनुभवी, शिक्षित, सबके दुःख सुख के साथी ,लोकप्रिय, सरल स्वभाव,व पति पूर्व में सरपंच की पत्नी सरपंच पद के लिए अपने गांवों के हर मोहल्ले, पारा, टोला व बस्तियों में जनसमपर्क अभियान तेज कर रखी गई है। जैसे – जैसे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव सामने आता जा रहाहैं।तो प्रत्याशी अपनी गांवों में चुनावी प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दिया जा रहा है। उर्मिला चमार सिंह पात्र को जैसे ही चुनाव चिह्न का आवंटित किया गया है। जिसके बाद से उन्होंने अपनी गांवों में जनसंपर्क के दौरान पारा , टोला, मोहल्ले व बस्तियों के सभी ग्राम वासी जैसे माताओं ,बहनों, बुजुर्गो व युवाओं इन सभी आम जनताओं से निरंतर जनसंपर्क कर अपनी ओर समर्थन जुटाने में कमर कस एड़ी चोटी एक कर वह डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया जा रहा है। गांवों के पारा , वार्ड, बस्तियों व मोहल्ले में उनकी सक्रियता देखने को मिल रहा है।पात्र अपनी गांव के द्वार द्वार में पहुंच कर ग्रामीण जनताओं अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर उर्मिला चमार सिंह पात्र को वोट डालने को बार-बार अपील किया जा रहा है।जिस तरह से माहौल बनता हुआ दिखाई दे रहा है, कि उनके पक्ष में जनता-जनार्दन का भरपूर समर्थन से माहौल तेज़ बना हुआ हैं। गांवों में उनकी लोकप्रियता बढ़ रही हैं। ओर समर्थकों का कहना है,कि इस बार फिर से उर्मिला चमार सिंह पात्र को भारी मतों से विजय हासिल करने की भारी उम्मीदें से ऐसा प्रतीत होता हुआ दिखाई दे रहा है।,सबकी तन मन अर्पण व प्रयास से सफल होने कि संभावनाएं बनी हुई है ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



