रायपुर । राजधानी के भाठागांव स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो नाबालिग बालक व एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात तथा चांदी का सिक्का जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार खल्लारी नगर गौशाला के पीछे भाठागांव में रहने वाले प्रार्थी महेन्द्र तिवारी ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज किराया कि वह दिनांक 10.02.2025 के लगभग शाम 5 बजे अपने घर में ताला बंद कर सपरिवार इन्द्रप्रस्थ सरोना गया था तथा दिनांक 11.02.2025 को सुबह उसके पड़ोसी ने उसे बताया कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है एवं कुछ लोग छत से कुदकर भागते हुए देखे गये है। प्रार्थी ने अपने घर आकर देखा तो घर के बाहर का मेन दरवाजा एवं अंदर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कमरे में रखा आलमारी खुला था साथ ही आलमारी के लॉकर एवं दराज में रखें सोने, चांदी के जेवरात एवं चांदी का सिक्का नहीं था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305, 331(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र किया जा रहा था। तकनीकी साक्ष्यों का भी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि टिकरापारा निवासी हिमेन्द्र ठाकुर उर्फ आर्यन जो चोरी के प्रकरणों में पूर्व में भी जेल जा चुका है, को अन्य लड़को के साथ घटना स्थल पास देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा हिमेन्द्र ठाकुर उर्फ आर्यन की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर हिमेन्द्र ठाकुर उर्फ आर्यन द्वारा अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर दोनों लड़को की भी पतासाजी कर उन्हें पकड़ा गया, दोनों लड़के नाबालिग बालक है। तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात तथा चांदी का सिक्का कीमत लगभग 2 लाख रूपये जप्त कर तीनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी हिमेन्द्र ठाकुर उर्फ आर्यन एवं एक नाबालिग बालक पूर्व में भी चोरी/नकबजनी के मामलो में जेल जा चुके हैं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



