सीसीटीवी फुटेज नहीं आ रहे हैं कुछ काम
राजधानी से जनता तक । तिल्दा नेवरा। सौरभ यादव । ग्राम बहेसर में लगातार हो रहे है चोरी 2 या 3 दिनों के बीच हो रहे हैं बारी बारी चोरी लगतार घर घर में घुस कर रहे हैं चोरी लेकिन इस मामले में ग्राम वासी नहीं ले रहे हैं, संज्ञान में आपको बता दें कि बात तो यह कि सीसीटीवी फुटेज ग्राम पंचायत बहेसर में लगा हुआ है, लेकिन देखने के लिए जो लगभग 5, 7 कैमर लगा हुआ है लेकिन कई जगह के कैमर बंद पड़ हैं कई जगह कैमर भी नही लगा है, जिसमे चोर उठा रहे है सीसीटीवी फुटेज का फायदा,
चोर मोबाइल व फूल कांच के थाली,चप्पल के आदि का ही चोरी करते हैं, चोर को पकड़ने के लिए युवाओं में जोस भार हुआ है, लागतर चोर चोरी किया जा रहा है,जिसमें युवाओं ले रहे संज्ञान में रात तक जग जग के दे रहे हैं पहरा, ग्राम वासी का कुछ कहना है की चुनाव की राजनीति भी चोर के साथ खेल खेला जा रहा है,

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



