गरियाबंद। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से कांग्रेस प्रत्याशी होमा देवी हेमंत सॉन्ग का चुनावी जनसंपर्क अभियान जोरों पर है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रत्याशियों के बीच प्रचार-प्रसार की होड़ तेज हो गई है। होमा देवी हेमंत सॉन्ग, जिन्हें कांग्रेस से उगता सूरज छाप चुनाव चिन्ह मिला है, अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव जाकर डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर रही हैं। जनता से मिल रहे अपार समर्थन के बीच वे लोगों से अपील कर रही हैं कि उगता सूरज छाप पर मोहर लगाकर उन्हें विजयी बनाएं। गौरतलब है कि होमा देवी हेमंत सॉन्ग पूर्व में भी इसी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। इस बार भी वे अपनी मजबूत पकड़ और जनता के विश्वास के साथ मैदान में हैं। हालांकि, इस चुनाव में कुल 6प्रत्याशी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, लेकिन जनता ही तय करेगी कि क्षेत्र का नेतृत्व कौन करेगा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है