जिला पंचायत चुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी योगेश साहू का जनसंपर्क अभियान बना जनआंदोलन, युवाओं का मिल रहा अपार समर्थन

गरियाबंद-:जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से निर्दलीय प्रत्याशी योगेश साहू का जनसंपर्क अभियान अब जनआंदोलन का रूप ले चुका है। पूर्व में जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष रह चुके योगेश साहू को गांव-गांव में जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। खासकर युवाओं और किसानों में उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। योगेश साहू को चुनाव चिन्ह “सिलाई मशीन” मिला है, जिसे लेकर वे पूरे क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। उनकी रैलियों और सभाओं में भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे उनके पक्ष में माहौल बनने लगा है। स्थानीय जनता का मानना है कि क्षेत्र के विकास और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए योगेश साहू सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं।

चुनाव समीकरण बदल सकता है जनसमर्थन
योगेश साहू की बढ़ती लोकप्रियता से राजनीतिक समीकरण भी बदलते नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में उनके पक्ष में जबरदस्त लहर दिख रही है, जिससे उनके विरोधियों की चिंता बढ़ गई है। अब देखना होगा कि क्या जनता उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाकर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 की जिम्मेदारी सौंपेगी या मुकाबला और रोमांचक होगा। इसका फैसला चुनाव नतीजे ही करेंगे, लेकिन फिलहाल योगेश साहू की बढ़ती ताकत ने चुनावी माहौल को गर्मा दिया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!