सरपंच चुनाव हारने के बाद मत पेटी छीनने का प्रयास,दर्जनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, एक गिरफ्तार

कांकेर । सरपंच चुनाव की समाप्ति के बाद हारे हुुई प्रत्याशी के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीठासीन अधिकारी के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने तथा मत पेटी को छीनने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया है वहीं मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 07.09.2024 को प्रार्थी अशोक गोटे पिता मनराखन लाल गोटे उम्र 46 साल निवासी बुढ़ादेव कालोनी चारामा थाना चारामा जिला कांकेर जो वर्तमान में शास.उ.मा.वि. भर्रीटोला में व्याख्याता एलबी के पद पर पदस्थ है का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में रिटर्निग अफिसर कांकेर के आदेशानुसार मतदान सम्पन्न कराने के लिये पीठासीन अधिकारी के रूप में मतदान दल के साथ मतदान केंद्र पुसवाड़ा में दिनांक 17.02.2025 को सरपंच पद के प्रत्याशियों को मतो की संख्या बताने के बाद सरपंच पद की कम वोट प्राप्त प्रत्याशी रूखमणी कोसम ,रोहित नेताम, तोमेश यादव और उसके 40-50 साथियों द्वारा रात्रि करीब 8.30 से 10 बजे एक राय होकर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने एवं मत पेटी छीनने की नियत से शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर शासकीय कर्मचारियों पर प्रहार कर गाली गलौज कर मारपीट कर चोट पहुंचाने एवं शासकीय संपत्ती को क्षतिग्रस्त करने के संबंध में लिखित आवेदन पत्र पेश करने पर थाना कांकेर में  धारा 191(2),191(3), 296,115(2), 221,121(1), 132,126(2), 127(2), 324(3), 309(6)  बीएनएस, लोक संपति क्षति निवारण 1984 की धारा 3,4 के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में आरोपी घासीराम वटटी पिता स्व नथेरा राम वटटी उम्र 70 साल को दिनांक 19.02.25 को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। वहीं मामले के शेष नामजद आरोपियों का पतासाजी की जा रही है ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!