राजधानी से जनता तक । देवभोग । जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल । लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग में कक्षा बारहवीं के छात्र – छात्राओं को बिदाई कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति के सम्मानीय सदस्य लक्ष्मीकांत बेहेरा { शिक्षक} , विद्यालय के नरेंद्र साहू , प्रधानाचार्य मनोज रघुवंशी तथा विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दीदियाॅं उपस्थिति रहे । प्राचार्य, प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथि के द्वारा परीक्षा की तैयारी कैसे करें एवं कितने समय तक अध्ययन करें जिससे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल के बोर्ड परीक्षा में टापटेन सूची (प्रावीण्य सूची) में एवं गरियाबंद जिले के प्रावीण्य सूची में स्थान बनाकर विद्यालय का नाम रोशन कर सकें । कार्यक्रम के अंत में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को उपहार प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रभारी राजकुमार यादव ने दी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



