गौतम अदाणी ने पीएम मोदी और सीएम यादव के नेतृत्व की सराहना की, कहा- मध्य प्रदेश में कारोबार के लिए माहौल अनुकूल

भोपाल  । देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के परिवर्तनकारी नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि दोनों नेताओं के कारण भारत का कद वैश्विक स्तर पर बढ़ रहा है और साथ ही मध्य प्रदेश में बिजनेस के लिए अनुकूल माहौल तैयार हो रहा है। राज्य की राजधानी भोपाल में सोमवार को शुरू हुई दो दिवसीय ‘मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025’ में अदाणी ग्रुप ने ऐलान किया कि वह मध्य प्रदेश में 1.10 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा और इससे करीब 1.20 लाख नौकरियां पैदा होंगी। गौतम अदाणी ने पीएम मोदी की मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसी महत्वपूर्ण पहलों के प्रभाव पर प्रकाश डाला, जिन्होंने देश को आत्मनिर्भरता और इनोवेशन की ओर जाने के लिए प्रेरित किया है।  उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के नए आत्मविश्वास और सम्मान की सराहना की और इस पुनरुत्थान का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयासों को दिया। गौतम अदाणी ने कहा, “आपके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत को हमेशा के लिए नया आकार दे दिया है। आपने हमारे देश को एक ऐसे राष्ट्र में बदल दिया है जो कभी वैश्विक रुझानों का अनुसरण करता था, लेकिन अब उन्हें परिभाषित करने वाले राष्ट्र में बदल गया है। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसी आपकी पहलों ने हमारी अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भरता और इनोवेशन के लिए प्रेरित किया है। इससे पहले कभी भी भारत का आत्मविश्वास इतना ऊंचा नहीं रहा था और हमारे देश को वैश्विक मंच पर कभी भी इतना अधिक सम्मान नहीं मिला था। जब कोई देश खुद पर विश्वास करता है, तो दुनिया भी उस पर विश्वास करती है और माननीय प्रधानमंत्री, विश्वास का यह पुनरुत्थान आपके अथक प्रयासों से संभव हुआ है।”  अदाणी ग्रुप ने पहले ही मध्य प्रदेश में ऊर्जा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और कृषि-व्यवसाय जैसे क्षेत्रों में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है, जिससे 25,000 से अधिक नौकरियां पैदा हुई हैं। अदाणी ग्रुप द्वारा नया 1.10 लाख करोड़ रुपये का निवेश पंप स्टोरेज, सीमेंट, माइनिंग, स्मार्ट मीटर और थर्मल एनर्जी में किया जाएगा। इससे 2030 तक करीब 1,20,000 रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसके अलावा गौतम अदाणी ने बताया कि उनका ग्रुप एक ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, एक हवाई अड्डा परियोजना और एक कोयला-गैसीकरण परियोजना के लिए राज्य सरकार के साथ बातचीत कर रहा है, जिसके लिए एक लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया जाएगा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!