चंडीगढ़ । पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि राज्य में 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के उद्देश्य से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने तीन-तीन सदस्यों वाले 278 उड़न दस्ते गठित किए हैं स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि उड़न दस्तों का नेतृत्व जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ), प्रिंसिपल, पीएसईबी के सदस्य और बोर्ड की अकादमिक परिषदों के सदस्य करेंगे। ये टीमें नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगी। बैंस ने बताया कि राज्य में कक्षा 8, 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में 8.82 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण संख्या विद्यार्थियों के शैक्षिक भविष्य को आकार देने में इन परीक्षाओं के महत्व को दर्शाती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार परीक्षा प्रक्रिया की अखंडता बनाए रखने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि प्रत्येक छात्र को अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन करने का उचित अवसर मिले।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



