जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक
गरियाबंद -आज गरियाबंद जिले के विकास खण्ड मैनपुर क्षेत्र अंतर्गत अभीफहाल ही दिनों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हुई है, इसी दौरान आज 17 फरवरी को ग्राम पंचायत चलनापदर में चुनाव संपन्न हुआ था। जिसमें डिगेश्वर मांझी ने सभी प्रतिद्वंदी को पछाड़ते हुए सरपंच के रूप में बाजी मारी । जिसमें 12 में से 10 वार्ड पर पंच भी निर्विरोध चुने गए थे ,और 2 वार्ड चुनाव प्रक्रिया से संपन्न हुई। वार्ड क्रमांक 01 से जलसिंह नेताम, वार्ड क्रमांक 02 से प्रमिला /केशबो नेताम ,वार्ड क्रमांक 03 से उमाकांति/बैजनाथ ध्रुव ,वार्ड क्रमांक 04 से प्रेमशिला/बालीधर नेताम ,वार्ड क्रमांक 05 से सोबन मांझी, वार्ड क्रमांक 06 से प्याजो बाई/पुरन्धर ध्रुव, वार्ड क्रमांक 07 से दयचंद मांझी, 08 से विमलेश्वरी/भोजलाल मांझी ,वार्ड क्रमांक 09 से केशरी चक्रधारी, वार्ड 10 से मोहन मांझी ,वार्ड क्रमांक 11 से रेखा बाई/रुद्धों मांझी, वार्ड क्रमांक 12 से भरत भाटी जी के रूप में पंच चुने गए थे। जिसमें सभी पंचों कि उपस्थिति में भरत भाटी को पंच दल सर्वसहमति होकर फूल माला व सिंदूर टिका लगा कर निर्विरोध पंच दल का उप सरपंच के रूप मे चुना गया। भरत भाटी के द्वारा सभी पंच सरपंच एवं ग्रामवासियों धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बहुत -बहुत आभार व्यक्त किया गया ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



