नव निर्वाचित ग्राम पंचायत ग़ौरखेड़ा के सरपंच बने तुलेश्वरी रोशन यादव

छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार मंच सचालक रोशन यादव का नाम चर्चित हैं,

सौरभ यादव / राजधानी से जनता तक

तिल्दा नेवरा :- रायपुर जिला के अंतर्गत तिल्दा जनपद के ग्राम पंचायत ग़ौरखेड़ा में बीते गुरुवार को चुनाव दूसरा चरण में संपन्न हुआ है, जिसमें ग्राम पंचायत ग़ौरखेड़ा से तीन प्रत्याशी उतरे थे मैदान में गौरतलब हो कि लगातार दो पंच वर्षी में पुनीत राम साहू धाख जमाकर रखें हुए थे, लेकिन गांव के युवा प्रत्यशी तुलेश्वरी रोशन यादव युवाओं से कंधों से कंधा मिलाकर चलने वाले रोशन यादव को जनता व युवाओं का बहूत ही सहयोग मिला जिसमें दो बार के सरपंच बने पुनीत राम साहु को मात देकर बडी मार्जन से जीत हासिल किया, ग्राम ग़ौरखेड़ा कई वर्षों के बाद एक पंचायत बना पहले चिचोली और ग़ौरखेड़ा एक ही पंचायत था, तुलेश्वरी रोशन यादव मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमेशा जनता के हित के लिए ही काम करूंगा व गांव के विकास के लिए हमेशा खड़ा उतरूंगा कहाँ, और ग्राम ग़ौरखेड़ा के नवनिर्वाचित पंच पवन यादव,गजरा तुलाराम धीवर, तारिणी दिलीप धीवर, संतोष साहू, सियाराम साहू, बिजेश साहू, कुमारी यादव, उत्तरा प्रेम साहू, रूखमणी गांधी बघेल हैं, आपको यहां भी बता दें कि रोशन यादव कार्यकरणी युवप्रकोष्ट झेरिया यादव समाज रायपुर छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्ष हैं,

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!