कांकेर। अनुसूचित जनजाति वर्ग के विभिन्न संवैधानिक हितों की रक्षा हेतु दिनांक 16 मार्च को धरना स्थल तुता नया रायपुर में एक दिवसीय अनशन की सूचना एवं 08 सुत्रीय मांग पत्र ज्ञापन सौंपा गया। अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ पदोन्नति में आरक्षण की बहाली सहित विभिन्न संवैधानिक मांगों को लेकर कई वर्षों से लगातार आंदोलन कर रही है । लेकिन सरकार द्वारा संवैधानिक मांगों पर कोई ठोस पहल नहीं कर रही है, जिसके कारण आदिवासी समाज को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। फल स्वरुप मजबूरन दिनांक 16 मार्च 2025 को धरना स्थल तुता नया रायपुर में अनशन करने हेतु बाध्य होना पड़ रहा है। इस हेतु छत्तीसगढ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला कांकेर 08 सुत्रीय मांग पत्र ज्ञापन मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम से अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष रामप्रसाद नेताम, महासचिव विजय कुमार नाग, कोषाध्यक्ष महेश मरकाम, आर.पी. मण्डावी, सुरेश कोरेटी, रामजी वट्टी एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



