जांजगीर – चांपा जिले अंतर्गत नवागढ़ जनपद के ग्राम पंचायत कटौद में शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ, निर्वाचित सरपंच को पुष्प गुच्छ से स्वगत किया गया, उसके पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाया, शपथ ग्रहण समाहरोह के साथ सरपंच ने अपना प्रभार संभाल लिया।
समारोह के बाद सरपंच विजयलक्ष्मी खूंटे ने ने कहा कि गांव का विकास उनकी प्राथमिकता है । सभी की समस्याओं का तत्काल समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। इसी के साथ ही प्रत्येक हितग्राही को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
उक्त शपथ ग्रहण समारोह में सरपंच समेत विभिन्न वार्डों के पंचों ने भी शपथ लिया एवं एक दूसरे को आगामी कार्यकाल के लिए बधाईयां प्रेषित की।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com