राजधानी से जनता तक कोरबा

सीएसईबी चौकी क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक थार चालक ने जमकर उत्पात मचाया। आरोपी, राकेश यादव (निवासी- शक्ति नगर, दीपका), ने टैक्सी स्टैंड के पास नशे की हालत में कई वाहनों को टक्कर मारी और निगम के प्याऊ की दीवार को भी नुकसान पहुंचाया। सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने यातायात पुलिस चौकी के पास वाहन में बैठकर शराब पी और पास की दुकान से मांसाहार किया। नशे में बेकाबू होकर उसने पहले एक ठेले को टक्कर मारी, फिर वाहन से भागने की कोशिश की। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया। घटना स्थल पर ही पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला और आम जनता को संदेश दिया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है