नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोनी विकास झा सहित पार्षदों ने ली शपथ

राजधानी से जनता तक कोरबा| जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा और पार्षदों ने 2 मार्च रविवार को उद्योग,वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक प्रेमचंद पटेल की उपस्थिति में शपथ ली। एसडीएम कटघोरा रोहित सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा और पार्षदों ने उद्योग मंत्री श्री देवांगन से आशीर्वाद प्राप्त किया। उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री देवांगन ने इस अवसर पर कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के साथ ही आने वाले दिनों में निकायों के अंतर्गत वार्डों में भी समुचित विकास नजर आएगी। युवा मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा ने सभी नवनिर्वाचन पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी की सहभागिता से नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अनेकों वार्ड एवं गांव में विकास ही विकास होगा। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!