वार्ड नंबर 16 के पार्षद विजय खांडेल ने शपथ से पहले किया अपना वादा पूरा

अकलतरा। मोर घर मोर आंगन के अन्तर्गत मनहरण केवट निवासी वार्ड नं 19 के रहने वाले का आकस्मिक निधन हो गया है उनकी बहु की मतदाता सूची नामावली में वार्ड नं 16 में था तो मै पार्षद के नाते जो कहा था वो घोषणा को पूरा किया जिसमें 

(1) 1 नग गैस सिलेंडर भर्ती
(2) 20 नग कुर्सी
(3) 2 नग पानी ड्रम
(4) 2 नग टेबल
(5) 1 नग हरा मेट
मनहरण केवट की पत्नी व उनके पुत्र अशोक केवट को दशगात्र कार्यक्रम के एक दिन पहले उनके गृह निवास में जाकर समान को दिया ताकि दुखी परिवार को कुछ सहायता मिल सकें साथ ही मोहल्ला के वरिष्ठ के बीच दिया गया
सरजू यादव कौशल खांडेल मुनीलाल टंडन बालाराम खांडेल राकेश यादव फ़िरत खांडेल गज्जू भोला जगधर बउआ संजय केवट अजय केवट अजीत सभी साथी के साथ मिलकर दिया गया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!