रेलवे साइडिंग के ठेकेदार ओरिन की लापरवाही से नाबालिग आया करंट की चपेट मे.. 6 दिन बीत जाने के बाद भी ठेकेदार पर नही हुई मामला दर्ज..

मस्तूरी – जयरामनगर रेलवे साइडिंग के ठेकेदार की लापरवाही से नाबालिग की करंट की चपटे में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। मिली जानकारी के अनुसार बीते 28 फरवरी को जयरामनगर रेलवे साइडिंग में कोयला लोडिंग के बाद माल गाड़ी में कोयला लेवलिंग करने के दौरान खुडुभाठा निवासी एक नाबालिग हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर नाबालिग गंभीर रूप से झुलस गया। नाबालिग को आन फानन में बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां नाबालिग का इलाज जारी है।

रेलवे और श्रम विभाग की लापरवाही

घटना के बाद पता चला कि घायल युवक नाबालिग है। और कई सालों से नाबालिग यहां काम कर रहा है। इसके बावजूद भी न तो रेलवे के अधिकारियों को कोई जानकारी थी और न ही श्रम विभाग को इसकी जानकारी थी। ऐसे में दोनों विभाग के अधिकारियों पर सवाल उठता है कि आखिर काम करने वाले मजदूरों की जानकारी दोनों विभाग को क्यो नहीं है। क्या दोनों विभाग के अधिकारी इसे जानते थे उसके बाद भी काम कराया जा रहा था…?

6 दिन बाद भी ठेकेदार ओरिन पर कोई कार्यवाही नही हुई है..

नाबालिग युवक को झुसले 6 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है। उसके बाद भी अब तक कोई मामला दर्ज नही हुआ है। ऐसे में कई सवाल उठता है कि आखिर क्यों ठेकेदार पर रेलवे और श्रम विभाग मेहरबान है…?

Ravindra Tandan
Author: Ravindra Tandan

error: Content is protected !!