ग्राम पंचायत बहेसर में उपसरपंच बने उमेश निर्मलकर व शांति पूण से सम्पन्न हुआ उपचुनाव,

सौरभ यादव/ राजधानी से जनता तक

तिल्दा नेवरा :- रायपुर जिला के तिल्दा जनपद के बहेसर में आज शनिवार को उपचुनाव पंचायत भवन में शांति पूण सम्पन्न हुआ, जिसमें पीठासीन अधिकारी के रूप में शा,मा, स्कूल के हेडमास्टर नीलकंठ ध्रुव व ग्राम सचिव नीतू सिन्हा चुनाव शान्ति पूण समन्न कराया, आपको बता दें कि दो प्रत्यशी के बीच चला रहा था, घमासान युद्ध व एक महिला प्रत्यशी निमा टंडन और उमेश निर्मलकर जिसमें युवा प्रत्याशी उमेश निर्मलकर ने 10 वोट से मारी बाजी,ग्राम पंचायत बहेसर में 14 वार्ड हैं, जिसमें 10 वोट से युवा प्रत्याशी विजयी रहे,व वोट के गणना के बाद फटका भी फोड़ा गया, व जोर सोर से युवाओं द्वारा नारा भी लगाए जा रहे थे, और गुलाल लागकर व पुष्प हार पहना कर ग्रामवासियों नें बधाई दिए, आपको बता दें कि युवाओं के साथ हमेशा कंधों से कंधा मिलाकर चलने वाले उमेश निर्मलकर आज युवा के साथ और पंचों के सहयोग से ग्राम पंचायत बहेसर के उपसरपंच बने, और बिना ही कोई पद के हमेशा ग्राम पंचायत बहेसर के विकास के हित के व युवाओं के मदत के लिए आगे खड़ा होने का साहस रखते थे, युवा पत्रकार बंशी यादव, योगेश वर्मा ,सौरभ यादव से बता करते हुए कहा कि हमेशा गांव के विकास कार्य के लिए खड़ा रहूँगा,व शासन से मिल रहे सुविधाओं का लाभ हित गृह को आवश्यक मिलेगा,

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!