भूपेन्द्र कुमार कन्नौजे/राजधानी से जनता तक
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर पंचायत पलारी में नगर अध्यक्ष गोपी साहू ने सम्मान समारोह का आयोजन कर नगर के आंगनबाड़ी, सहायिका, मितानिनों का सम्मान किया। उक्त अवसर पर गोपी साहू ने कहा कि नारी सशक्तिकरण नारी में अपरिमित शक्ति और क्षमताएं विद्यमान है। उक्त अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष पिंटू वर्मा पार्षद लेखु वर्मा, नारायण धीवर, लुकेश्वरी निषाद, नेमसिंह बांधे, प्रतिभा, घनश्याम, धीरहे कुमार धीवर, डोमार वर्मा, खेलन वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री सेन, सकीना बेगम, प्रभावती कोसले, विजय लक्ष्मी, अनीता बघेल, बूगाला घृतलहरे, मिथिला साहू, खेमलता वर्मा, मंजुलता वर्मा, कृष्ण वर्मा, मधु मिश्रा, सरिता वर्मा, मिथलेश वर्मा, शशिकला माया, ग्वालिनी, बिनु साहू, मधु धीवर, मितानिन अनीता वर्मा, सुनीता वर्मा, पूनम वर्मा, ललिता वर्मा, रूखमणि साहू, माधुरी सेन, निशा देवांगन, रेशमा रानी, लेली निशा, नीता वर्मा, फाल्गुनी मिश्रा, लक्ष्मी साहू आदि उपस्थित थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



