संवाददाता ईश्वर नौरंगे / राजधानी से जनता तक
आरंग@….जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 के ग्राम पंचायत करमा मजीठा भाटिया लांजा परसवानी सेजा खोरसी अछोली भैंसमुड़ी, कुलीपोटा क्षेत्र के विभिन्न गाँव मे आज जनपद क्षेत्र मे विजयी होने के पश्चात आज आभार रैली कर जनता के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर प्राप्त हुआ मेरे जनपद क्षेत्र क्रमांक 1 के सभी मतदाता भाई बहनों देवतुल्य कार्यकर्ताओं जो मुझे इस क्षेत्र से जनपद सदस्य बनाया उन सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करने का अवसर मेरे लिए अविस्मरणी है मैं धन्यवाद करता हूं सभी का जिन्होंने मुझे क्षेत्र में मौका दिया l
इस जीत पर शेखर नारंग कहते हैं
आप सभी से वादा करता हूं कि मैं क्षेत्र की सभी समस्याओं को लेकर हमेशा सजग रहूंगा यह जीत मेरे जनपद क्षेत्र 1 के सभी जनता की जीत है मैं ही जनपद सदस्य नहीं हूं बल्कि मेरे जनपद क्षेत्र के एक एक मतदाता जनपद सदस्य हैं मेरे क्षेत्र के सभी समस्याओं को लेकर सजग रहूँगा एवं सुख-दुख मे हमेशा अग्रणीय रहूँगा विकास के क्षेत्र मे ध्यान रखना मेरी पहली प्राथमिकता है लोगों को रोजगार,शिक्षा , गाँव की मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क पेयजल नाली जैसे विभिन्न विषय पर ध्यान दूंगा पुनः धन्यवाद देता हु मेरे देव तुल्य जनता का जिन्होंने मुझे यहाँ तक पहुचाया

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



