अमलीपदर तहसील कार्यालय का घेराव एनएसयूआई व युवा कांग्रेस ने लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती का विरोध प्रदर्शन किया

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक

गरियाबंद – मैनपुर ब्लाक के तहसील अमलीपदर में आज जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम के अगुवाई में भारी संख्याओं में अमलीपदर क्षेत्र के एनएसयूआई व युवा कांग्रेस नेता पहुंचे थे। क्यों कि क्षेत्र में लगातार लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती किए जाने पर अमलीपदर तहसील कार्यालय का घेराव करने के लिए सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताएं तहसील कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने आज तहसील कार्यालय घेराव किया उसका मुख्य उद्देश्य था ,कि अमलीपदर क्षेत्र कुछ दिनों से विधुत विभाग द्वारा बिना सूचना दिए गांव -गांव में जा कर बिजली कनेक्शन को काटी जा रही है । इस क्षेत्र के ग्रामीण जनताएं भी लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती को लेकर खूब परेशान में पड़ गए थे ‌। चूंकि अभी विभिन्न कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है, और उसी दौरान विद्युत विभाग ने बिना सूचना दिए धड़ाधड़ बिजली काटी जा रही हैं। और दूसरी बात तो यह है कि गर्मी के मौसम में कुछ किसान अपने खेतों में डबल फसल के रूप में धान का फसल लगायें जातें हैं। और इस वक्त बिजली कटौती कर दी जा रही है, यदि बिजली कटौती कर दी जाती है तो धान की खेतियों में पानी नहीं होने से जमीन नीचे दरार पड़ने लगेगी ,और धान फसल सुखकर पाराली बन जाएगी। और यह महिने तेज गर्मी का मौसम चल रहा है।मार्च के महिने में तेज गर्मी दे रही है, आगामी महिने अप्रैल व मई के महिनों में तो अग्नि का रूख भारी प्रलय मचाने की संभावना है।आज अमलीपदर तहसील कार्यालय घेराव करने पहुंचे युवा कांग्रेस नेताओं ने भी कहा कि बोर्ड परीक्षाएं चल रही है और लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती हो रही हैं। यदि इस तरह बना रहा तो बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्र -छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो सकता है। बच्चे पढ़ लिख कर अपने उज्जवल भविष्य को संवारना चाहते हैं, लेकिन इधर बिजली कटौती कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। अधिकांश छात्र – छात्राएं जैसे ही परीक्षा नजदीक आ जाती है ,तो वह परीक्षा की तैयारीयां करते हैं। चूंकि स्कूल में बच्चों को शिक्षक पूरी विषयों को अध्ययन नहीं करा सकते हैं,उसे बच्चे अपने घरों में ही पूरी विषयों को कोर्स व गाइड के माध्यम से पूर्ण करते हैं। बच्चे परीक्षा के अवधि पर शिक्षकों द्वारा अध्ययन कराई गई सभी विषयों को पुनः एक बार फिर से प्वाइंट से रिविजन करते हैं। कुछ बच्चे तो ऐसे भी होते हैं, हर विषयों की मुख्य बिंदुओं को पढ़ाई ज्यादा करते हैं। जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने कहा कि क्षेत्र में लोगों के घरों में बिना कोई सूचना दिए सभी के बिजली कनेक्शन को विद्युत विभाग के द्वारा काटी जा रही है। अभी फिलहाल स्कूली छात्र -छात्राओं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। फिर भी हाथ पांव जोड़ने के बावजूद भी किसी तरह का रहम दिखाई नहीं जा रही हैं। लगातार घरों में जाकर बिजली कनेक्शन को काटी जा रही है। क्षेत्र में लो वोल्टेज की बड़ी समस्या बनी हुई है।इन तमाम मुद्दों को लेकर बिजली विभाग से भी सम्पर्क किया। इसके बावजूद भी बिजली विभाग तकीन भी ध्यान नहीं दिया गया। इस विषय को लेकर आज एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के साथियों के साथ एक दिवसीय तहसील कार्यालय घेराव कर कलेक्टर दीपक अग्रवाल के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपकर कहा गया है, कि यदि अड़तालीस घंटे के अंदर में जहां जहां बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। यदि नहीं जोड़ी जाती है तो उस दरम्यान वहां के लोग,बाल बच्चे सहित सभी ग्रामीण जनता सीधे भूख-हड़ताल में बैठने के लिए बाध्य होंगे। और इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। और उन्होंने यह भी बताया कि अमलीपदर में सुखद नाला निर्माण कार्य में भी धीमी गति से कार्य हो रहा है,इसे भी कार्य में तेजी लाई जाए ताकि बरसता के मौसम में पंथ राहगीरों को आवाजाही करने में सहुलियत हों। अमलीपदर तहसीलदार अनिल कुमार भोई ने कहा कि अमलीपदर के कुछ घरों में बिजली की कटौती कर कनेक्शन को काट दिया गया था। इस विषय पर अमलीपदर क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं ने तहसील कार्यालय घेराव करने ज्ञापन सौंपे गए थे, उसी दौरान बिजली विभाग के जेईई ने कहा है कि बिजली कटौती की बहाली होगी, और 24 से 48 घंटे के भीतर बिजली कटौती का पुनः बहाल कि जाएगी। पूर्ण आश्वाशन दिये जाने के पश्चात सभी प्रदर्शनकारियों ने शांति पूर्वक घेराव प्रदर्शन कार्यक्रम को समाप्त किया ‌।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!