जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल ( गरियाबंद)
राजधानी से जनता तक । गरियाबंद(छुरा)- देश का सबसे रंगीन और उमंगों से भरा हुआ त्यौहार होली इस साल ग्राम बहेराभांठा में धूमधाम से मनाया गया। होली न केवल रंगों का त्यौहार है, बल्कि यह हमारे समाज में एकता,भाईचारे और प्रेम का संदेश भी देता है।यही नजारा होली के दिन बहेराभांठा में देखने को मिला जहां सभी समाज के सभी धर्म और हर वर्ग के लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर पुराने गिले-शिकवे दूर कर एक साथ रंगों में रंगते हुए दिखे, चाहे वह युवा हो, बुजुर्ग हो, या महिलाएं, सब एक साथ खुशी मनाते एक-दूसरे से गले मिलते हुए बधाई व शुभकामनाएं दिए। युवाओं के साथ महिलाएं और बुजुर्ग भी नृत्य, संगीत और रंगों के खेल के साथ होली फाग गीत में झूमते नजर आए। विशेष रूप से बच्चों ने होली के गीतों और नृत्य के साथ उत्सव की रौनक को और बढ़ाया।इस अवसर पर बोडराबांधा ब के पूर्व सरपंच पुनारद राम ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष सोरी, देवलाल सोरी,गज्जू मोबाईल मास्टर छुरा,छोटू,मंगल,नरेंद्र,मुकेश,नरोत्तम,ठाकुरराम,तुलसीराम,ताराचंद,भुनेश्वर,राजू, विष्णु, करण,राकेश,गोलू, डीगेश्वर, छन्नू,लालसिंह, उमराव,मोहित, मिलनसिंग,हिरासिंग, बलदेव, शिव,खिलेश्वरी,सुशीला, त्रिलोचनी,डिगेश्वरी, फ़गेश्वरी, साधना, जागृति समेत भारी संख्या में ग्रामीणों ने मिलजुल कर रंगों का त्यौहार मनाया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है