*अंबेडकर स्कूल के बच्चों ने लेक्रॉस में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होकर बढ़ाया जिले का मान*
सक्ती – अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला के 8 बच्चों का लेक्रॉस चैंपियनशिप में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है जो की सक्ती जिला के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के लिए भी बहुत ही हर्ष की खबर है विगत दिनों इस स्कूल से योगेश कुमार साहू का भी चयन हुआ था जो नेशनल खेलने के लिए उदयपुर राजस्थान गए थे जहां उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है इस बार अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला से 8 बच्चों का चयन होने से सभी तरफ पूरे हर्ष का माहौल है आप सभी को बता दे कि अंबेडकर पब्लिक स्कूल जांजगीर चांपा सांसद कमलेश जांगड़े के गृहग्राम में बहुत सुंदर संचालित हो रहा है इस स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान स्कूल के बच्चों को सभी गतिविधियों में आगे रखने का लक्ष्य लेकर चलते हैं जिनके परिणाम है कि आज स्कूल से 8 बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है बच्चों के चयन से सभी क्षेत्र के लोगों द्वारा स्कूल एवं बच्चों को बधाई की शुभकामनाएं दिया जा रहा है यहां बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए आगरा जाएंगे राष्ट्रीय स्तर पर 29 अप्रैल से 1 मई को यह खेल का आयोजन आगरा में होगा राष्ट्रीय स्तर पर अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला से पूर्वी जायसवाल किरण सिदार लेखा साहू सुरुचि कर्मवीर जास्मीन राठिया योगेश कुमार साहू इंद्र कुमार पटेल डोमेश कुमार सिदार के चयन हुआ है उनके चयन में मुख्य रूप से स्कूल की एच एम ज्योति पटेल असिस्टेंट एच एम साहित्य साहू का विशेष योगदान रहा है वही स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान ने स्कूल के मार्गदर्शक के आर चौहान डीएसपी एवं सुमित शर्मा के साथ साथ लेक्रॉस चैंपियनशिप के चयनकर्ता देवअवतार चौधरी एवं उनके सहायक प्रोफेसर विजय कांटे तथा स्कूल समिति के अध्यक्ष संजय पटेल उपाध्यक्ष ईश्वरी भास्कर कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू सचिव राजीव डनसेना को दिए है तथा पूरे लेक्रॉस असोसिएशन को धन्यवाद ज्ञापित किए है
