उप मुख्यमंत्री श्री साव सामूहिक मुख्यमंत्री कन्या विवाह में मुख्य अतिथि शामिल होंगे

टोपू चंद गोयल

बेमेतरा  29 मार्च शनिवार को ज़िले के 171 गरीब परिवारों के लिए यादगार और शुभ होने वाला है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत इन परिवारों के 171 वर-वधू एक ही मंडप में विवाह बंधन में बंधेंगे और सुखमय जीवन जीने की शपथ लेंगे। इस भव्य समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे और वर-वधू को आशीर्वाद देंगे ।निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव बिलासपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर पूर्वाह्न 11 बजे बेमेतरा पहुँचेंगे । यहां वह जिला अस्पताल में जीवन दीप समिति की बैठक में शामिल होंगे ।उसके बाद श्री साव दोपहर 12 बजे इंडोर स्टेडियम कँटेली में सामूहिक मुख्यमंत्री कन्या विवाह में शिरकत करेंगे । वर-वधू को आशीर्वाद देंगे। उप मुख्यमंत्री दोपहर 2 .00 बजे बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!