जाहिद अंसारी संवाददाता
सूरजपुर/प्रतापपुर केरता शक्कर कारखाना के सामने जिला कांग्रेस कमेटी का धरना प्रदर्शन किया जाना है जिसका निर्धारित समय 2:00 बजे से मां महामाया शक्कर कारखाना केरता को निजी हाथों में सौपे जाने के विरोध में कांग्रेस के द्वारा उग्र आंदोलन व धरना प्रदर्शन,किया जाना है। इस परिपेक्ष में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमार सिंह देव के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी ललिता भगत एवं पुलिस एसडीओपी सौरभ खड़गवा चौकी प्रभारी से चर्चा किए तथा एसडीओपी ने कहा कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से अपने बातों को रखें, तथा इस मामला को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था बना चुकी है। वही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमार सिंह देव ने कहा कि भारी संख्या में किसानों का भीड़ इस धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है कांग्रेस के वरिष्ठ एवं कांग्रेस के पदाधिकारी के साथ आंदोलन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु बैठक रखा गया। जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर जगह चयनित किया गया। मां महामाया शक्कर कारखाना के समीप धरना प्रदर्शन उग्र आंदोलन संपन्न होगा जिसमें प्रदेश लेवल के बड़े नेता पूर्व मंत्री विधायक आम जनता किसान ग्रामीण उपस्थित रहेंगे l

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है