राजधानी से जनता तक |कोरबा| बालकोनगर सिविक सेंटर , डेली मार्केट क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन और नगर निगम ने सख्त कार्रवाई की। उक्त क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में तेजी से अतिक्रमण होने की शिकायत है प्राप्त हुई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन की टीम से पहले मौके पर पहुंची थी एवं अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया था,पूर्व में नोटिस जारी करने के बाद शुक्रवार को संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की , कार्यवाही करने पहुंची टिम का लोगो ने जमकर विरोध भी किया, जिसके बाद प्रशासन ने स्वेच्छा से समान हटाने का कुछ समय प्रदान किया मगर लोग अपनी जिद्द पर अड़े रहे। अंततः प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
सेक्टर 5 क्षेत्र में भी हटाए गए अतिक्रमण
बालको नगर के सेक्टर 5 क्षेत्र में हुए अतिक्रमण पर भी कार्यवाही की गई जहां कुछ लोगों द्वारा खाली पड़ी जमीनों पर अतिक्रमण किया गया था। मौके पर बालको की टिम ने कार्यवाही की है।
यह भी पढ़ें: पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर बालको नगर में जारी है अतिक्रमण: नगरवासियों में जगह पाने मची होड़.!
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बालको नगर क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने का मामला तूल पकड़ा हुआ था जहां बालको नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने खाली पड़ी जमीन पर अपना मालिकाना हक जमाना प्रारंभ कर दिया था। इसके साथ ही बिना अनुमति के दुकान भी स्थापित की जा रही थी। पूरे मामले में आखिरकार एक बड़ी कार्रवाई सामने जहां शुक्रवार को जिला प्रशासन एवं नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण पर कड़ा रुक अपनाते हुए अतिक्रमण को पूरी तरीके से ध्वस्त कर दिया।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com