संवाददाता ईश्वर नौरंगे राजधानी से जनता तक

आरंग शुक्रवार को पीएम श्री स्कूल भानसोज मे कक्षा पांचवी में अध्ययनरत बच्चों का विदाई समारोह एवं नेवता भोज आयोजित कर उच्च शिक्षा, नईं कक्षा में अध्ययन अध्यापन के लिए मानसिक, आर्थिक सहयोग के साथ निरन्तर पढ़ाई जारी रखना है प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमर मांडले जनपद सदस्य आरंग ने अपने उद्वबोधन मे कहा कि विद्यालय सिर्फ़ पढ़ाई-लिखाई का स्थान नहीं होता, यह एक संस्कार और सीखने की यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। यहाँ इन नन्हे पुष्पों ने ज्ञान, अनुशासन, और संस्कार की शिक्षा ली है। आज वे एक नए पड़ाव की ओर बढ़ रहे हैं, जहाँ उनके सपनों को और ऊँचाइयों तक ले जाने के अवसर मिलेंगे।श्री मांडले ने विद्यालय परिवार, शिक्षकों, एवं अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह विदाई केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि उनके जीवन के नए अध्याय की शुरुआत है।श्री मांडले ने बच्चों से भी कहा कि जीवन में हमेशा ईमानदारी, मेहनत और अनुशासन को अपनाएँ। अपने माता-पिता और शिक्षकों का आदर करें, क्योंकि उनकी मेहनत और आशीर्वाद ही आपको सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे।इस शुभ अवसर पर विद्यालय द्वारा आयोजित न्योता भोज की भी सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन हमारी एकता और प्रेम का प्रतीक है।श्री मांडले ने स्कूल को एक वाटर कूलर देने की भी बात कही। पीएम श्री स्कूल मे बच्चो की उपस्थिति बढ़ाने के लिए घर घर प्रवेश अभियान चलाने पर जोर दिया इस अवसर पर नव निर्वाचित सरपंच जगमोहन बघेल, भूतपूर्व सरपंच जितेन्द्र माण्डले, पंचगण उमेश धीवर, आशा बंजारे, लता बंजारे ,पूजा साहू बबलू बंजारे ,भगत लहरी , व टीकम साहू प्रतिभा लहरी यशोदा धीवर दुकालू साहू संकुल समन्वयक धनंजय साहू शिक्षक गण,चंद्रशेखर साहू, डीडी पाटिल, लीलाधर साहू, अरुण पटेल, कर्म चंद सोनवानी ,भगवती साहू, कपलेस्वर बंजारा एवं ग्रामीणों पालको, बच्चों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है