टोपू चंद गोयल
बेमेतरा पोषण अभियान अंतर्गत 08 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक कार्यक्रम पूरे प्रदेश में ‘‘पोषण पखवाड़ा 2025‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला बेमेतरा के जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा अभिनव पहल करते हुए जिले के समस्त परियोजनाओं के अंतर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों, एनीमिक/गर्भवती महिलाओं एवं अन्य व्यक्तिगत तथा समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित व्यवहार परिवर्तन पोषण अभियान के तहत् बच्चों में मोटापे की समस्या को रोकने के लिए स्वस्थ्य जीवन शैली के प्रति जागरूकता का आयोजन, आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण भी पढ़ाई भी, पर्यावरण संरक्षण (मिशन लाईफ), जल संरक्षण, महिलाओं की जांच, बच्चों का अन्नप्राशन, योग शिविर, स्थानीय/मिलेट आधारित परंपरागत खाद्य पदार्थो का प्रचार-प्रसार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और एनीमिया उन्नमूलन संबंधी गतिविधियां का सफल आयोजन किये जाने हेतु समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं हितग्राहियों को जानकारी प्रदान की गई। आज समय-सीमा की बैठक में सुपोषण संबंधित जानकारी देते हुए एवं जिले के परियोजनाओं में सायकल-रैली निकाली गई। पोषण पखवाड़ा 2025 का सफल क्रियान्वयन हेतु सर्व संबंधित विभाग प्रमुख, छात्रावास/आश्रम अधीक्षक, उद्यानिकी विभाग, खाद्य विभाग,शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों से समन्वय कर 08 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा 2025 का आयोजन किये जाने के संबंध में जानकारी दी गई, जिसमें जिलाधीश के साथ संबंधित सर्व विभाग प्रमुखों की उपस्थिती रही।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है