चलित थाना में रहवासियों को अपराधों व सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरूक

शक्ति। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के दिशा निर्देशन पर आमजन एवं पुलिस के बीच अच्छे संबंध स्थापित करने एवं आमजन को अपराधों के प्रति जागरूक करने नियमित रूप से वार्ड-ग्राम स्तर पर चलित थाना का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को चौकी प्रभारी फगुरम संतोष तिवारी के साथ थाना स्टाफ अविनाश देवांगन द्वारा ग्राम पंचायत सपिया में चलित थाना लगाया गया।

चलित थाना में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ काफी संख्या में महिला ,पुरुष, बच्चे उपस्थित थे। फगुरम चौकी प्रभारी संतोष तिवारी उपस्थित लोगों से चर्चा करते हुए झगड़ा विवाद, चोरी महुआ शराब आदि की जानकारी लिया गया तथा आपस में मिलजुल कर रहने की समझाइए दी। उन्होंने वर्तमान में हो रही साइबर ठगी के बारे में जानकारी देकर मोबाइल पर आये अनजान व्यक्तियों के कॉल पर किसी प्रकार की निजी जानकारी या ओटीपी नहीं बताने पर साइबर ठगी से बचा जा सकता है कहा गया और मोबाइल पर अनजान व्यक्तियों के बताए लुभावने स्कीम पर धन निवेश से बचने बताये। इस दौरान चौकी प्रभारी ने अभिव्यक्ति ऐप तथा पुलिस सहायता के लिए डॉयल 112 की जानकारी दी गई और सामाजिक कुरीतियां- मद्यपान, व्यसन, मानव तस्करी बाल श्रम, जादू टोना जैसे क्रियाकलाप से दूर रहने जागरूक किया गया और यातायात नियमों का पालन करने तेज गति में वाहन चलाने से बचने और हेलमेट पहनने कर वाहन चलाने की समझाइश दी गई जिसमें सरपंच अमेरिका मनोज सिदार उपसरपंच विशाल राठौर बीडीसी मालिक राम यादव शिव राठौर छत्तू चंचल अंगद गोरे नर्सिंग गोरे पुरषोत्तम गोरे रोहित महंत गेंद राम शिधर राठौर केशव राठौर अक्षय गोरे हेमलाल राठौर खोदलू यादव अनुरुद्ध यादव एवं समस्त ग्रामवाशी उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!