साउथ एशियन क्रिकेट चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत.

संवाददाता ईश्वर नौरंगे राजधानी से जनता तक 

 

वर्ल्ड मोंटेक्स बॉल क्रिकेट फेडरेशन द्वारा नेपाल में अयोजित 10वी साउथ एशियन मॉन्टेक्स बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के 5 खिलाड़ियों आरंग क्रिकेट क्लब से अंडर 14 में अक्षत साहू,वीर मानिकपुरी,अंडर 17 में गोपी पाल,सिनियर वर्ग में सोमनाथ लोधी,मुंगेली जिले से सिनियर वर्ग में जितेश्वर सिंह ने भारतीय मोंटेक्स बॉल क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया.आरंग युवा एवं खेल संगठन अध्यक्ष अमन साहू ने बताया कि 10वी साउथ एशियन मॉन्टेक्स बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में भारत,नेपाल,भूटान,बांग्लादेश,श्रीलंका जैसे देशों ने भाग लिया.भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे आरंग क्रिकेट क्लब के सोमनाथ लोधी ने श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट,अक्षत साहू ने 2 विकेट और वीर मानिकपुरी ने 10 रन,जितेश्वर ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में अक्षत 2 विकेट,सोमनाथ 4 विकेट और गोपी 22 रन,जितेश्वर ने 36 रनों की शानदार पारी खेली.फाइनल में सोमनाथ ने 4 विकेट और जितेश्वर के 26 रनों के शानदार प्रदर्शन के बाद भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक प्राप्त किया.जितेश्वर सिंह को प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट,बेस्ट बॉलर का अवार्ड सोमनाथ लोधी को मिला.शानदार प्रदर्शन करके आरंग लौटने पर सभी खिलाड़ियों का ढोल बाजा,माला,पटाखों के साथ मिठाई खिलाकर पूरे उत्साह के साथ बस स्टैंड पर भव्य स्वागत किया गया.स्वागत पश्चात सभी खिलाड़ियों को विधायक कार्यालय आरंग में छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंकराम वर्मा,विधायक गुरु खुशवंत साहेब,नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.इस अवसर पर आरंग युवा एवं खेल संगठन संरक्षक योगेन्द्र चन्द्राकार,सचिव मनीष सोनकर,विजय साहू,खिलेश धुरंधर,शैलेंद्र लोधी,टिक्कू लोधी,भोलाराम साहू,संतोष साहू,कान्हा साहू,जवाहर पाल,लक्ष्मण पाल, रमेश देवांगन,देव जलक्षत्री,पंकज सिदार,चमन सिंहा,सुशील जलक्षत्री,नरेंद्र लोधी,सूरज लोधी,गोविंद साहू,राहुल पाल,राकेश सोनकर,खिलाड़ियों के माता पिता,नगरवासी,जन प्रतिनिधि गण,सामाजिक प्रतिनिधि गण,संगठन के सभी सदस्य व खिलाड़ी उपस्थित थे.

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!