तीन माह का चना हुआ गबन? राशन दुकान संचालक पर हितग्राहियों के गंभीर आरोप

राजधानी से जनता तक|कोरबा| बालको नगर के परिमार-01स्थित शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान (कोड: 551001081) में चना वितरण को लेकर गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। हितग्राहियों का आरोप है कि नवंबर 2024 से जनवरी 2025 तक का चना उन्हें नहीं दिया गया, जबकि शासन द्वारा मार्च में सभी दुकानों को बकाया स्टॉक उपलब्ध करा दिया गया था।

स्थानीय निवासी हितग्राही ने बताया कि वे लगातार तीन माह से चना मांग रहे हैं, लेकिन दुकान संचालक बार-बार यह कहकर टाल देता है कि “चना आया ही नहीं।” जबकि आसपास के वार्डों में नवंबर से जनवरी तक का वितरण पहले ही हो चुका है।

वहीं, संचालक का कहना है कि चना नवंबर से नहीं आया था और मार्च में जो स्टॉक प्राप्त हुआ, उसी का वितरण किया गया। लेकिन हितग्राही इससे असंतुष्ट हैं। उनका कहना है कि फरवरी से अप्रैल तक का वितरण तो हुआ, पर पुराने तीन महीनों का चना अब भी नहीं मिला है।

मामले पर खाद्य निरीक्षक ने कहा है कि शिकायत की जांच की जाएगी। यदि गबन या लापरवाही पाई गई तो दोषी संचालक पर कड़ी कार्रवाई होगी और हितग्राहियों को उनका हक दिलाया जाएगा। इस मामला से एक बार फिर शासकीय राशन वितरण प्रणाली की पारदर्शिता और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

 

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!