मैनपुर में भव्य यातायात जागरूकता अभियान: बाइक रैली, लाइसेंस वितरण और सिने कलाकारों की सहभागिता

थनेश्वर बंजारे /राजधानी से जनता तक 

मैनपुर, गरियाबंद। सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज मैनपुर में एक भव्य यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गरियाबंद यातायात पुलिस, आरटीओ विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्टॉल लगाए गए। यहां नागरिकों को निःशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए और आंखों की जांच जैसी स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की गईं।

कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य बाइक रैली से हुई, जिसमें स्कूली छात्र, आम नागरिक और पुलिस जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस रैली के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने और हेलमेट पहनने जैसे जरूरी संदेश दिए गए।

कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता, हेलमेट वितरण, और ट्रैफिक नियमों की जानकारी से जुड़ी कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।

इस विशेष अवसर पर गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया। साथ ही, छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के चर्चित अभिनेता आकाश सोनी और अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दोनों कलाकारों ने युवाओं को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया और नियमों को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।

एसपी निखिल राखेचा ने अपने संबोधन में कहा, “यातायात नियमों का पालन सिर्फ जुर्माने से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की जान की हिफाज़त के लिए ज़रूरी है। इस तरह के जागरूकता अभियानों से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।”

कार्यक्रम के माध्यम से ट्रैफिक नियमों के पालन की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया गया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!