ग्राम घिरघौली में संचालित अवैध ईंट भट्ठा मामला: पत्रकारों के शिकायत और खबर प्रकाशन के बाद तत्काल जांच में पहुँचे अधिकारी

ग्राम घिरघौली में संचालित अवैध ईंट भट्ठा मामला: पत्रकारों के शिकायत और खबर प्रकाशन के बाद तत्काल जांच में पहुँचे अधिकारी

 

छुईखदान । बीते दिनों जिले के पत्रकार ग्राम घिरघौली में व्यापक रूप में संचालित अवैध ईंट भट्ठे में खबर कवरेज करने पहुंचे थे, जहां मौजूद मुंशी से जानकारी मिली कि यह ईंट भट्ठा पूर्व विधायक, पूर्व संसदीय सचिव व भाजपा के कद्दावर नेता कोमल जंघेल के छोटे भाई चुम्मन जंघेल का है, मुंशी ने चुम्मन जंघेल को फोन लगाकर पत्रकारों से बात कराई फोन पर चुम्मन जंघेल ने पत्रकारों से काफी अभद्रता से बात की जिससे आक्रोशित पत्रकारों ने उक्त अवैध ईंट भट्ठे की शिकायत कल यानी 20 मई 2025 को कलेक्टर से की थी।

पत्रकारों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने छुईखदान एसडीएम अविनाश ठाकुर के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर उक्त अवैध ईंट भट्ठे में भेजी, जिसमें खनिज अधिकारी बबलू पांडे व राजस्व निरीक्षक सहित शिकायतकर्ता पत्रकार भी उपस्थित थे। जँहा

जांच में एक नया खुलासा हुआ है, मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों का कहना था कि यह ईंट भट्ठा उनका है और वे अपने प्रधानमंत्री आवास के निर्माण के लिए यह ईंट बना रहे है, जबकि उनका प्रधानमंत्री आवास अभी स्वीकृत भी नहीं हुआ है, पत्रकारों को दिए वीडियो बाइट में चुम्मन जंघेल ने साफ कहा है कि यह ईंट भट्ठा उनका है और वे बीते 15 सालों यह ईंट भट्ठा संचालित कर रहे हैं जो साफ इशारा करता है कि चुम्मन जंघेल ग्रामीणों को आगे करके खुद को बचाने का प्रयास कर रहा है। आपको बता दें कि जांच में सामने आया कि मौके पर 5 लाख से अधिक पके हुए ईंट रखे हुए हैं जिसका कोई भी दस्तावेज न ही ग्रामीणों के पास है और न ही चुम्मन जंघेल के पास इतना ही नहीं जांच के दौरान ईंट भट्ठा संचालक चुम्मन जंघेल द्वारा खुद मौके पर न आकर अपने पुत्र व भूमिश्वामी हेमराज जंघेल को भेज दिया गया।जांचकर्ता अधिकारियों ने अवैध ईंट भट्ठे का निरीक्षण कर पंचनामा रिपोर्ट व जब्ती कार्यवाही कर मामले की विस्तृत जांच की बात कही गई है।

 

अब इस पूरे मामले में यह सवाल खड़ा हो रहा है कि जब यह ईंट भठ्ठा आज सामने आए ग्रामीणों का है तो खबर कवरेज करने आए पत्रकारों को वहां उपस्थित मुंशी ने आखिर क्यों पूर्व विधायक कोमल जंघेल के भाई चुम्मन जंघेल को भट्ठा संचालक बताया और क्यों फोन में उनसे बात कराया और चुम्मन जंघेल द्वारा क्यों मीडिया के सामने आ कर बाईट दिया जिसका वीडियो फुटेज उनके घर मे लगे सीसीटीवी कैमरा पर भी हो सकता है ग्राम कोटवार मोतीदास मानिकपुरी का भी कहना है कि यह भट्ठा चुम्मन जंघेल का ही है और ग्रामीण अगर अपने उपयोग के लिए ईंट बना रहे तो इसकी कोई जानकारी मुझे नहीं दी गई है साथ ही पूर्व विधायक जंघेल से इसकी स्पष्ठ जानकारी लेने उनको फोन के माध्यम से पूछा गया तो उनके द्वारा भी सरलता पूर्वक उनके भाई का ही इठ भठ्ठा होना स्वीकार किया गया साथ ही उनसे मिल कर मामले को ज्यादा आगे न बढाने कहा गया इस पूरे मामले की विस्तृत जांच की मांग जांचकर्ता अधिकारियों से कीये है।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

error: Content is protected !!