सेवा देने वाले स्काउट गाइड के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

संवाददाता/ लक्ष्मी रजक
खैरागढ़। खैरागढ़ छुई खदान _भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉक्टर सोमनाथ यादव जी, राज्य सचिव कैलाश सोनी जी आदेशानुसार एवम जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ छुईखदान गंडई लालजी द्विवेदी जी, विकासखण्ड अधिकार रमेंद्र डडसेना जी, सहायक विकासखण्ड अधिकारी गिरेन्द्र सुधाकर जी, बी आर सी श्री दुष्यंत कुमार शर्मा जी के मार्ग दर्शन में शहीद नगरी छुईखदान नगर के मुख्य स्थान जय स्तंभ चौक में प्याऊ घर का उद्घाटन दिनांक 17/04/2025 को जनपद पंचायत छुईखदान के अध्यक्ष और जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया था इसका उद्देश्य भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध हो जाए इस पुण्य कार्य के लिए स्काउड गाइड के प्रशिक्षक गण अधिकारी गण,शिक्षक गण,जन प्रतिनिधि गण सभी लोगों ने सहयोग किया था जिसका समापन 22/05/2025 को विकासखण्ड अधिकारी रमेंद्र डडसेना जी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति में प्याऊ घर में बच्चों द्वारा किए गए सेवा कार्यों के लिए उन्हें फोटो फ्रेम भेट कर एवम बच्चों को दीपक तिवारी जी, एवम मेघेस पंसारी सर ,सीमा शर्मा के कर कमलों से प्रमाण पत्र वितरण किया गया इस कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त धनुष सिन्हा,जिला संगठन गाइड ललिता कोसारे, विकासखण्ड सचिव पोर्णिमा नेताम, सहायक विकासखण्ड सचिव कुशाल सिंह धुर्वे, वेद कुमारी पाली,सरिता शर्मा, शैलेंद्र मानिकपुरी,नीलम नेताम, पुष्पा देवांगन, उपस्थित रहे इस प्याऊ घर में सेवा दी कन्या शाला छुईखदान, सेजेस छुईखदान, पदमावतीपुर, उदयपुर, कटंगी, खुडमुडी, घिरघोली, धोधा, अतरिया रोड, बुंदेली, कुटेली खुर्द,लिमो,ढाबा,बालक गंडई, कन्या शाला गंडई सहित समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों और शिक्षकों का सहयोग मिला इस पुण्य और प्रेरणा दायी कार्यों के लिए विकासखण्ड कार्यालय को एवं विकासखण्ड सचिव और सहायक सचिव की ओर से बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया आप सबके सहयोग से प्याऊ घर राहगीरों के लिए शुरू किया गया और हमे सेवा करने का अवसर मिला निर्वाचन कार्य में सहयोग देने वाले स्काउट गाइड के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया यह जानकारी पोर्णिमा नेताम मैडम द्वारा दिया गया।
