भूपेंद्र हंसराज ने कक्षा 10 वी में 93%88 प्रतिशत तो रागनी सूर्यवंशी ने कक्षा 11 वी में 90% प्राप्त किए

नवागढ़। ग्राम पंचायत सिऊड़ के बस्ती के निवासी श्री श्यामलाल हंसराज एवं स्व,श्री मति मेलन बाई जी (पूर्व सरपंच) के पोते पोती भूपेंद्र हंसराज और रागनी सूर्यवंशी दोनो बचपन से ही मेघावी छात्र है भूपेंद्र हंसराज ने कक्षा 10 वी में 93%88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे ग्राम सिऊड़ के शासकीय हाई स्कूल का नाम रोशन किया है साथ ही रागनी सूर्यवंशी ने कक्षा 11 वी में 90% अंक लाकर ज्ञान मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल नवागढ़ का नाम रोशन किया है । दोनो भाई बहन गांव के ही सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में पढ़े है दोनो शुरू से ही मेघावी छात्र रहे है दोनो ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता श्री राजेश हंसराज मां श्रीमती भगवती देवी जो (आ,ब,सहाइका है )एवं चाचा प्रदीप हंसराज (भारतीय मानव अधिकार ट्रस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष) और पूरे विद्यालय के प्राचार्यगण तथा गांव में ही कोचिंग पढ़ाती है सुश्री सोनी साहू को दिया है। दोनो के इस उपलब्धि से पूरे हंसराज परिवार तथा पूरा गांव और विद्यालय में उत्साह का माहौल है जिसके लिए सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दे रहे है जिसके लिए हम सभी का तहे दिल से आभार धन्यवाद करते है ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है