जल जीवन मिशन योजनांतर्गत देवभोग ब्लाक के अधिकांश गांवों में पानी टंकियां निर्माण, किंतु जल की समस्या बरकरार

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल ( गरियाबंद)

राजधानी से जनता तक

देवभोग – गरियाबंद जिले के विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र में अधिकांश गांवों में पानी की किल्लत से ग्रामीण नदी नाले कुंआ तालाब नहर बांध अस्वच्छ जल पीने को मजबूर हैं। गांव में जल की उपलब्धता हेतु बोरवेल, नलकूप,सौलर पंप आदि अभी भीषण तेज गर्मी में जल स्तर धरातल नीचे चली गई। जिसके वजह से गांव में नलकूप, बोरवेल व सौलर पंप इत्यादि इन सभी जल संसाधन के स्रोत जल्द ही सुखने लगी है। इसी वजह से देवभोग क्षेत्र में 30-40 पंचायत के लोग सीधे तौर पर जलसंकट से प्रभावित होंगे। अभी फिलहाल कुछ गांवों में तालाब कुंआ झरना सुख चुकी है, गांव में यह समस्या और गहरी होती जा रही है। जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नल-जल कनेक्शन लगें नलों से एक बूंद पानी पीने को नहीं मिल रही है। पानी सप्लाई पूरी बंद है, तथा गांव में वर्षों तक बोरवेल खराब बंद पड़ा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति का एक मात्र विकल्प प्राकृतिक संसाधन है तालाब,कुंआ व नालें यह भी धीरे-धीरे सुखने की कगार में है। उक्त ग्रामीणों के द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक ग्रामीण अंचलों में जुलाई से फरवरी माह तक पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होते हैं, किंतु जैसे ही गर्मी का मौसम लगने लगती है तो नदी, नाला, झरने, कुंआ तालाब व नहर तेज गर्मियों की वजह से जल स्तर कम हो जाती है और सुख जाती है।जल की समस्याओं से ग्रामीण जनता त्राहि-त्राहि मच जाती है। नल-जल कनेक्शन चालू नहीं किए जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट से काफी लंबे समय से जूझ रहे हैं। संबंधित विभाग द्वारा गांवों में जल जीवन मिशन से लगें नलों को पानी की सप्लाई चालू कर दिया जाना चाहिए। चूंकि अभी गर्मी के मौसम में अधिकतर हैंडपंप बिगड़ जाती है, और इसकी ज्यादा शिकायत भी सुनीं जाती है। इसीलिए गांव-गांव में लगाई गई नल-जल कनेक्शन को इसी गर्मी महिने में गांव की जल संकट की समस्याओं को लेकर जल्द से जल्द चालू कर दिया जाना चाहिए। ताकि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले आम नागरिकों को राहत मिल सके।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!