रेस्क्यू ऑपरेशन कर बच्चे के शव को पानी से बाहर निकाला गया

जांजगीर चांपा। चांपा क्षेत्र के हसदेव नदी के कुदरी बैराज में शनिवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जहां नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चिराग साहू पिता हेमलाल साहू निवासी लालपुर थाना कोटा (बिलासपुर) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, चिराग इन दिनों महुदा गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां आया हुआ था। शनिवार की सुबह वह कुदरी बैराज में नहाने गया था, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस व एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया।पुलिस तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और बच्चे को पानी से बाहर निकाला गया। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी।इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
चांपा एसडीओपी यदुमणि सिदार ने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार के नदी बैराज सहित अन्य जलाशयों में बिना सुरक्षा उपायों के न जाएं और बच्चों को अकेले नहाने न भेजें। क्योंकि इस तरह घटना कभी भी घटित हो सकती है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है