जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक

गोहरापदर -भाजपा मंडल गोहरापदर के गोहरापदर बूथ क्रमांक 158 में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 122वें एपिसोड को पुर्व मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी के निवास में देखा सुना गया,जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने रविवार 25 मई 2025 को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है,आक्रोश से भरा हुआ है,संकल्पबद्ध है.आज हर भारतीय का यही संकल्प है कि हमें आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेना ने जो पराक्रम दिखाया हर हिंदुस्तान का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया, ग्राफ्टेड फाइबर से शाल दस्ताने,मोजे,का निर्माण को बढ़ावा देने की बात कही साथ ही “आज कई ऐसी महिलाएं हैं जो खेतों के साथ ही आसमान की ऊंचाइयों पर काम कर रही हैं,अब गांव की महिलाएं ड्रोन दीदी बनकर ड्रोन उड़ा रही है और उससे खेती में नई क्रांति ला रही हैं,तेलंगाना के संगारेड्डी में कुछ समय पहले तक जिन महिलाओं को दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था आज वही महिलाएं ड्रोन से 50 एकड़ जमीन पर दवा के छिड़काव का काम कर रही है,अब ये महिलाएं ड्रोन ऑपरेटर नहीं स्काई वॉरियर के नाम से जानी जा रही हैं,मन की बात कार्यक्रम देश को एक सूत्र में पिरोकर सभी देशवासियों की अपनी मातृभूमि के प्रति समर्पण,सम्मान और स्नेह को राष्ट्रव्यापी स्वरूप प्रदान करता है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के ओजस्वी और प्रेरणादायक वचन हमेशा हम सभी को प्रेरित करते है,मन की बात कार्यक्रम को भाजपा पुर्व मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी, सहकारी समिति प्राधिकृत अधिकारी चरणसिंह मांझी,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ संयोजक प्रेमसिंह यादव,बूथ अध्यक्ष पदमन नागेश,तरुण नागेश,भास्कर नामदेव,यश साहू,जयराम पांड़े,नाको ध्रुवा,सुभाष पांड़े,पुरुषोत्तम साहू,बली नागेश,जगदीश ध्रुवा,दीपक मिश्रा,संतोष दौरा,तुलसी नागेश,चंचल यादव,अनिल सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी देखा सुना।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है