आकाशीय बिजली की चपेट में आकर महिला की मौत, बालको थाना क्षेत्र की घटना

राजधानी से जनता तक कोरबा| जिले के बालको थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दुखद हादसे में जोगी डीहा (भवानी मंदिर) निवासी सविता मांझी (30 वर्ष) की मौत हो गई। वह सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे अपनी देवरानी के साथ हसदेव नदी के किनारे लकड़ी लेने गई थीं। लौटते समय लगभग 11:30 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गईं और नदी में गिरकर डूब गईं। वहीं उनकी देवरानी इस हादसे में बाल-बाल बच गई।

घटना की सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची। प्रधान आरक्षक लक्ष्मी खरसन और आरक्षक मनोज मींज तथा परिजनों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल भेजा गया।

स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि सोमवार सुबह से ही मौसम में लगातार बदलाव और बादल गरजने की स्थिति बनी हुई थी।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि खराब मौसम में विशेष सतर्कता बरतें और नदी-नालों व खुले क्षेत्रों में जाने से बचें।

 

 

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!