छिंदारी के पास माजदा खाई में गिरी, 3 की मौत, कई घायल

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ

छुईखदान । छुईखदान क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। छुईखदान के समीप छिनदारी बांध के पास एक माजदा वाहन खाई में गिर गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह माजदा वाहन राजनांदगांव से तेंदू पत्ता भरने के लिए निकली थी, जिसमें कुल 11 लोग सवार थे।

 

दुर्घटना के बाद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, अन्य तीन घायलों का इलाज छुईखदान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

 

मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। दो लोग अब भी वाहन में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। माजदा वाहन राजनांदगांव के एक तेंदूपत्ता कारोबारी की बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में वाहन चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है।

 

इस हृदय विदारक घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।

 

अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!