राजधानी से जनता तक|कोरबा| कोरबा क्षेत्र के लेमरू थाना अंतर्गत ग्राम सराईबहर में एक 13 वर्ष का बालक आम खाने के लिए आम के पेड़ में चढ़ा हुआ था जिसका अचानक पैर फिसलने से पेड़ से गिर गया और वहीं पर बेहोश हो गया।

बेहोश पड़े बालक पर एक व्यक्ति की नज़र पड़ी और इसकी सूचना डायल 112 रायपुर कंट्रोल रूम को सूचना दिया गया जो नजदीकी डायल 112 बालकों कोबरा 1 को केस प्राप्त हुआ जो तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना होकर नदी पार करके कच्ची सड़क होते हुए आरक्षक 151 हिमाऻचल सिंह कंवर चालक खुशवंत राठिया घटना स्थल पहुंचे जहां मूर्छित अवस्था में पड़े हुए बच्चों को इलाज के लिए डायल 112 में बैठकर तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहां बच्चे का परामर्श चल रहा है ।
बालक के परिजनों ने डायल 112 का आभार जताते हुए कहा कि दुर्गम क्षेत्र होने के कारण वाहन उन तक नहीं पहुंच पाते है, समय रहते डायल 112 टीम मौके पर पहुंची जिससे समय रहते उपचार मिल पाया है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com