चखना दुकान छुईखदान में एक व्यक्ति को मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार 

 

गंगाराम पटेल 

छुईखदान। छुईखदान के

चखना दुकान में मामूली कहासुनी जानलेवा बन गई। शासकीय ठेका चखना दुकान में काम करने वाले राकेश जायसवाल ने दुकान बंद होने के बाद सो रहे युवक जाहिद खान से मारपीट की जिससे हालत गंभीर होने से अस्पताल में मौत हो गई। घटना 1 जून की रात की है, जबकि 2 जून को जाहिद की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक जाहिद खान दुकान बंद होने के बाद अहाते में सो गया था। इसी बात को लेकर राकेश जायसवाल ने जाहिद से गाली, गलौज करते हुए हाथ मुक्कों और बांस के डंडे से बेरहमी से मारपीट की। गंभीर चोट के चलते जाहिद को छुईखदान अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

 

घटना की सूचना मिलते ही केसीजी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश जायसवाल पिता सीताराम के विरुद्ध थाना छुईखदान में धारा 103 (1) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। साक्ष्य पुख्ता मिलने पर आरोपी को 3 जून को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

error: Content is protected !!