जांजगीर। जिला पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) द्वारा जिले की पुलिस व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। लगातार 03 वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थ पुलिसकर्मियों के तबादले की प्रक्रिया के तहत कुल 16 प्रधान आरक्षकों एवं 84 आरक्षकों, अर्थात कुल 100 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण जिले के विभिन्न थानों एवं चौकियों में किया गया है। इस निर्णय का उद्देश्य जिले में निष्पक्ष और प्रभावशाली पुलिसिंग सुनिश्चित करना है, साथ ही लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात कर्मियों को नई जगह पर कार्य का अनुभव देने के साथ ही कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाना भी है। एसपी श्री पाण्डेय का यह कदम जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक ठोस पहल माना जा रहा है।


Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है