छुईखदान। अध्यक्ष सुषमा सावंत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगांव के निर्देशानुसार एवं सचिव महोदय के मार्गदर्शन में तालुका विधिक सेवा समिति/ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी छुईखदान, ईशान व्यास द्वारा न्यायालय परिसर छुईखदान , में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर में शिविर का आयोजन किया गया शिविर में उपस्थित लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी न्यायालय परिसर में वृक्षा रोपण किया गया। PLV. सनील कुमार द्वारा समय समय पर नालसा के द्वारा चलाये जाने वाली निशुल्क विधिक सहायता योजनाओं का प्रचार प्रसार कर इस तरह का कार्यक्रम आयोजन किया जाता है.

उक्त शिविर में न्यायिक कर्मचारीगण अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रज्जू महोबिया, मनोज चौबे, शिवेंद्र ताम्रकार, रवि केसरिया प्रतिमा महोबिया, एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Author: Deendyal Yadav
Post Views: 60