हादसे में 4 गंभीर, 15 घायल

खैरागढ़। जिंदगी का एक पल कभी जश्न होता है तो कभी हादसे की मार से कराह उठता है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा शुक्रवार को सामने आया, जब छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हृदयविदारक घटना में लगभग 40 लोग सवार थे, जिनमें करीब 15 लोग घायल हो गए हैं, और 4 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
गौरतलब है कि यह सभी लोग इटार गांव से मुंग्लानि (डोंगरगढ़) की ओर छट्ठी के कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे थे। दोपहर लगभग 3 बजे जैसे ही वाहन सिदार खपरी से कुछ दूरी पर पहुँचा, उसी समय सड़क पर अचानक एक बकरी आ गई। ड्राइवर ने जानवर को बचाने की कोशिश में गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार पिकअप पलट गई।
घटना की सूचना मिलते ही मुड़ीपार पीएससी से डॉक्टर नागेश सिमकर अपनी मेडिकल टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को खैरागढ़ अस्पताल रेफर कर दिया गया। कुछ घायलों को स्थानीय स्तर पर इलाज दिया जा रहा है।
ग्रामीणों की चीख-पुकार, सड़क पर बिखरी सामग्री और खून से सने कपड़े – सब कुछ उस भयावह क्षण की गवाही दे रहे थे। जिस पिकअप में कुछ घंटे पहले उत्सव की बातों और हंसी की आवाजें गूंज रही थीं, वो अब पीड़ा और बेहोशी की चुप्पी में बदल चुकी थी।
स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य अमले की तत्परता से कई जिंदगियाँ बचाई जा सकीं, लेकिन यह हादसा फिर एक बार ग्रामीण परिवहन व्यवस्था और ओवरलोडिंग पर सवाल खड़ा करता है।
