कोरबा पुलिस ने मालवाहक वाहन मालिकों को दी सख्त हिदायत: नियमों की अनदेखी पर होगी कार्यवाही

राजधानी से जनता तक|कोरबा| कोरबा पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतते हुए मालवाहक वाहनों में सवार होकर यात्रा करने की प्रवृत्ति को गंभीरता से लिया है। इसी क्रम में पुलिस ने मालवाहक वाहन स्वामियों की बैठक आयोजित कर उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी हाल में अपने वाहनों को यात्री परिवहन के लिए इस्तेमाल न करें।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना बालकों में मालवाहक वाहन स्वामियों की बैठक आयोजित की जिसमें वाहन चालक भी शामिल हुए, बैठक में कड़ी हिदायत देते हुए यात्रा को भरकर वाहनों का परिवहन करने पर रोक लगाने की बात कही गई, पुलिस द्वारा वाहन चालक एवं वाहन स्वामियों को कानून एवं यातयात नियमों की भी जानकारी दी गई। उन्होंने बीते समय में हुए घटनाओं की जानकारी देते हुए स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसका ध्यान रखना होगा। नियमों का पालन न करते हुए पाए जाने पर वाहनों पर दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।

जागरूकता के अभाव में होते रहे है हादसे

जागरूकता की कमी से अक्सर लोग मालवाहक वाहनों का उपयोग करने लगते है जिसमें दर्जनों लोग सवार होकर यात्रा करते है, इस बीच लोग गंभीर सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते है।

 

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!