प्रधानमंत्री आवास की पहली , दूसरी किश्त राशि हितग्राही गटक चुके नींव गढ़ा न चौखट स्टेप्स ग्राउंड से गायब 

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल /राजधानी से जनता तक 

गरियाबंद – जिला पंचायत सदस्य एवं निर्माण समिति सभापति देशबन्धु नायक ने बीते कुछ दिनों बाद ग्राम पंचायत निष्ठीगुडा़ में सुशासन तिहार समाधान शिविर आयोजित कि गई थी, उस दौरान निर्माण समिति सभापति नायक ने ग्रामीण क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा, कि प्रधानमंत्री आवास केन्द्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार अर्थात डबल इंजन की सरकार बनी तो देश के करोड़ों गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है हमारे देवभोग विकास खण्ड में भी हजारों हितग्राहियों को पीएम आवास योजना से लाभ दिया जा रहा है। जब आवास नहीं मिल रहा था तो उस वक्त पीएम आवास हितग्राही आवास के लिए कितना तरसते रहे, और आवास दीजिए कहकर कितनी बार आवाज उठाई गई थी। किंतु आज मोदी व विष्णु की डबल इंजन सरकार के सुशासन काल में सभी हितग्राहियों को पीएम आवास दिया जा रहा है तो कुछ अपने क्षेत्र के आवास हितग्राहियों ने राशि को आहरण कर चुके है, लेकिन अभी भी मकान निर्माण शुरू नहीं किया गया हैं। मकान निर्माण किये जाने वाले उन राशि को सदुपयोग न कर दुरूपयोग किया जा रहा है। ऐसे कुछ हितग्राही है ,जोकि आवास का राशि आहरण कर

हितग्राही न नींव, दरवाजा और न ही छत लेवल तक मकान बना पाए हैं, ऐसे हितग्राही लोग एक किश्त सही नहीं बल्कि दुसरी किश्त की राशि को भी आहरण कर गटक चुके है।

निर्माण सभापति व जिला पंचायत सदस्य नायक समस्या समाधान शिविर में और भी यह बताया कि, ग्राम पंचायत सुपेबेडा़ में जनपद सदस्य के साथ अपने क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान जमीनी स्तर पर केन्द्र व प्रदेश सरकार कि विभिन्न योजनाएं संचालित हो रही है, उनमें पीएम आवास योजनान्तर्गत लाखों, करोड़ों गरीब ग्रामीण हितग्राही लाभान्वित है। कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने आवास बनाने के एवज में राशि आहरण कर बड़ा खेल खेला जा रहा है ।जब इनकी सही असलियत को सामने लाने के लिए घर घर जाकर हितग्राहियों से सम्पर्क साधा गया तो उनके करतूतों को जाना परखा गया तो संबंधित हितग्राहियों ने पीएम मकान की राशि आहरण कर घोर लापरवाही बरती गई है।

देश के लोकप्रिय जनहितैषी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने विकसित भारत, समृद्ध भारत की धैय से एक मूलमंत्र है’ सबका साथ, सबका विकास’ की परिकल्पना से ग्रामीण गरीब परिवारों को पक्का मकान दिया जा रहा है, ताकि ग्रामीण इलाकों में निवासरत पिछड़े गरीब जो घास फूस व कच्ची मिट्टी से बनी टुटी फुटी झोपड़ी में रहने लगे थे। ऐसे कई आम नागरिकों को छत वाली मकान में रहने की लंबी समय अंतराल पश्चात डबल इंजन की बीजेपी सरकार ने सपनों को साकार करने जा रही है। इसी उद्देश्य से केन्द्र की मोदी सरकार ने महात्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजना पीएम आवास को ज़िक्र करते हुए उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास को ही सबसे पहले प्राथमिकता दिया जा है।

इसी संकल्प को साकार करने छतीसगढ़ की प्रदेश सरकार विष्णु देव साय ने अपने छतीसगढ़ में 15 लाख से भी अधिक आवास सूची में शामिल उन परिवारों को पीएम आवास योजना में लाभान्वित किये जाने का फैसला लिया गया है। इसी परिपालन में प्रदेश के प्रत्येक जिले के कलेक्टरों को निर्देश जारी किया गया है कि पीएम आवास पर सतर्क रहें लाभार्थियों को आवास बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जाए।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!